योगी सरकार के एक और मंत्री को कोरोना
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी भी संक्रमित हुए, अब तक दो मंत्रियों की मौत हो चुकी
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी सरकार के मंत्री भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। अब तक दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है। आज पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पंचायती राज मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी।
कोरोना से दो मंत्रियों की मौत हो चुकी
इससे पहले योगी सरकार के 9 मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। बीते दिनों उदयभान सिंह, अतुल गर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। कोरोना के कारण दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन हो चुका है।
- कोरोना की चपेट में आने से दो मंत्रियों की पहले ही मौत हो चुकी है
- भूपेंद्र सिंह ने खुद ट्वीट कर पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है
यूपी में कोरोना का आंकड़ा दो लाख के करीब पहुंचा
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 5124 नए मरीज सामने आए जबकि 72 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मंगलवार को 4645 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गए। इस तरह प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या अब 1,97,506 हो गई है। इसमें से 49575 अभी भी सक्रिय मरीज हैं।