उत्तर प्रदेशराज्य

तीसरी लहर, सेकंड वेव से ….

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर से 8 गुना ज्यादा तेज है। दूसरी लहर में यूपी में पिछले साल 23 मार्च को 334 केस आए थे, जो 30 मार्च को बढ़कर 918 तक पहुंच गए। जबकि इस बार तीसरी लहर में 1 जनवरी को कोरोना के 383 से 7 जनवरी को 4228 केस हो गए हैं। यानी पिछले 7 दिनों में कोरोना के केस राज्य में 11 गुना बढ़े हैं। जबकि दूसरी लहर में एक हफ्ते में कोरोना के केस 3 गुना बढ़े थे।

 इस बार रफ्तार 11 गुना तेज

राज्य के सभी 75 जिले कोरोना की चपेट में, 19 जनपद में 100 से ज्यादा एक्टिव केस

यूपी के सभी 75 जनपद कोरोना की चपेट में हैं। राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 4228 केस सामने आएं हैं। यूपी में सबसे ज्यादा 721 केस गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। गाजियाबाद में 607 और लखनऊ में 577 कोरोना संक्रमित पाए गए। मेरठ में सक्रिय केस एक हजार से ज्यादा है। यहां 411 मामले दर्ज होने के साथ कुल एक्टिव केस 1207 तक पहुंच गए हैं। वहीं वाराणसी में 224, आगरा में 169, मुरादाबाद में 157 और प्रयागराज में 104 केस मिले हैं। राज्य के अब सभी 75 जिलों कोरोना पहुंच गया है। जबकि 19 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के 100 से ज्यादा केस हैं।

यूपी में 21 करोड़ पहुंचा वैक्सीनेशन

राज्य में अब तक 21 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गई है। इनमें से 13 करोड़ 27 लाख 22 हजार 665 को पहली डोज लगी है।

Related Articles

Back to top button