किसानों को परेशान करने वालों से योगी खफा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :धान खरीद में किसानों को परेशान करने वालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। प्रदेश में किसानों से धान की खरीद में लापरवाही बरतने वाले 57 लोगों के खिलाफ एकशन लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिलों के सुचारु संचालन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश अपर मुख्य सचिव सहकारिता, आयुक्त एवं निबंधक एमवीएस रामी रेड्डी 33 धान क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्यों में उदासीनता और अनियमितता पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही 24 केंद्र प्रभारियों व सचिव को निलंबित कर दिया गया है। चार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। कार्यों में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतों पर औरैया के जिला प्रबंधक पीसीयू, जिला प्रबंधक यूपीएसएस, सोनभद्र के जिला प्रबंधक पीसीएफ और कानपुर मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ को निलंबित कर दिया गया है।
किसानों को चीनी मिलों में गन्ने की आपूर्ति में न हो कोई समस्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिलों के सुचारु संचालन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि किसानों को चीनी मिलों में गन्ने की आपूर्ति में कोई समस्या न हो। उन्होंने गन्ना किसानों को बोआई के लिए गन्ने की बेहतर प्रजाति उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं। रविवार को अपने सरकारी आवास पर वह विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ‘प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान’ (पीएम कुसुम योजना) प्रारंभ की गई है। यह महत्वाकांक्षी योजना उत्तर प्रदेश में भी संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत सोलर पंप स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि यह कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराया जाए।