पीएम नरेन्द्र मोदी कल शाहजहांपुर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल एकस्प्रेसवे तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात देने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के सबसे लम्बे एक्सप्रेसवे गंगा एकसप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। माना जा रहा है कि मेरठ से प्रयागराज के बीच में पडऩे वाले 12 शहरों की सूरत गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से बदल जाएगी।
मेरठ से प्रयागराज तक छह 594 किलोमीटर लम्बे छह लेन के गंगा एक्सप्रेसवे को इस तरह से बनाया जा रहा है कि भविष्य में इसको आठ लेन में परिवर्तित किया जा सके। मेरठ के खरखौदा में एनएच-334 के किनारे बसे बिजौली गांव से शुरू होकर गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज के सोरांव में एनएच-19 पर बसे जूड़ापुर दांदू पर समाप्त होगा। गंगा एक्सप्रेसवे पर ही शाहजहांपुर में साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी एयर स्ट्रिप भी बनाई जा रही है। जिससे वायुसेना के विमानों के आपातकालीन टेक-ऑफ और लैंडिंग में सहायता हो सके।