उत्तर प्रदेशराज्य

सावधान नहीं तो एक दिन में आएंगे दस हजार केस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के हैरान करने वाले आंकडे सामने आ रहे है। राज्य में औसतन पौने दो लाख सैंपल की जांच हो रही है पर आंकड़ों में तेजी पिछली लहरों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। यहां बीते 5 दिनों में सक्रिय मामलों में 6500 की बढ़ोत्तरी के साथ अब यह संख्या 8 हजार के पार हो चुकी है। सबसे ज्यादा बिगड़े हालात गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद व लखनऊ के है। अकेले इन 3 जिलों में 4 हजार से ज्यादा सक्रिय केस मौजूद है। 

यूपी में 5 दिन में 7 हजार से ज्यादा केस

कोरोना संक्रमितों के मामलों में आई तेजी, 2 लाख के भीतर रही टेस्टिंग की संख्या

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश पहले ही दे चुके है पर अभी भी प्रदेश में प्रतिदिन जांच 2 लाख का आंकड़ा नही छू पाई है। बीते 5 दिनों में राज्य में औसतन 1 लाख 75 हजार से कुछ ज्यादा ही सैंपल जांचे गए है पर पॉजिटिविटी दर में में तेजी है। यूपी में 5 दिन में 8 लाख 81 हजार 647 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 7275 पॉजिटिव केस सामने आएं है।

Related Articles

Back to top button