बेरोजगारों को 5000 रुपए महीना भत्ता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गोमतीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने कहा, ‘नए साल की शुरुआत आप लखनऊ में रैली से करने जा रही है। दो जनवरी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस रैली को संबोधित करेंगे। यूपी में आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। किसानों का बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा। सरकार बनते ही 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।

5000 रुपए बेरोजगारों को भत्ता
संजय ने कहा, ‘यूपी में 34 लाख लोग रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं। इनके लिए 1700 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जितना पैसा मेहुल चौकसी और अन्य लोग लेकर भाग गए, उतने पैसे में भत्ता दिया जा सकता है। 5000 रुपए बेरोजगारों को हर महीने भत्ता दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में अच्छी नियत की सरकार चाहिए। यह अच्छी नियत की सरकार उत्तर प्रदेश में केवल आम आदमी पार्टी दे सकती है। बिजली के लिए 19000 करोड़ रुपए चाहिए। यह पैसा भी माल्या समेत कई लोग लेकर भाग गए हैं।’