प्रमाणपत्र के लिए बुजुर्गों को नहीं पड़ेगा भटकना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बुजुर्गों को जीवित प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब भटकने की आवश्यकता नहीं है। वे घर बैठे अपना जीवित प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं। डाक विभाग ने इस सुविधा की शुरुआत की है। इसमें न सिर्फ डाकिया घर जाकर बुजुर्गों का जीवित प्रमाणपत्र बनाएंगे, बल्कि संबंधित लेखा कार्यालयों को भी भेज भी देंगे। हालांकि, यह सुविधा सशुल्क है। इसमें 70 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। बुजुर्गों को जीवित प्रमाण पत्र बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 155299 पर फोन करना होगा। इसके बाद पोस्टमैन बुजुर्गों के घर पहुंच जाएंगे।

इससे पहले डाक विभाग ने पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार डाक घर पर ही बनवाने की सुविधा आरंभ की थी। इसमें पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड पोस्टमैन घर जाकर बनाते हैं। इसके लिए अयोध्या व अंबेडकरनगर जिले में करीब सवा सात सौ से ज्यादा पोस्टमैन को प्रशिक्षित किया जाएगा।