लॉकडाउन से बड़ी राहत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना की दूसरी लहर में कम होते कोरोना केस को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों से बड़ी राहत दी है। अब यूपी में 5 जुलाई से सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम भी खुल सकेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में फैसला लिया। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी होगी।
राज्य सरकार ने गांव और छोटे कस्बों में हेल्थ ATM लगाने का फैसला लिया है। इस हेल्थ एटीएम से बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, पल्स रेट, ऑक्सीजन की मात्रा को चेक किया जा सकेगा। इसे चलाने के लिए टेक्निशियन को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम 9 के साथ बैठक मे यूपी के सीनेमाघरों, जिम और स्टेडियम को खलने को लेकर चर्चा की और साथ ही इन्हें कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए 5 जुलाई से खोलने का निर्देश भी जारी किया।
प्रोटोकाल के मुताबिक, सिनेमाहाल में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहेगी। दर्शकों को पैकेट बंद फूड ही उपलब्ध कराया जाएगा। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी, जिन जगहों पर ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं होगी, वहां टिकट विंडो के जरिए मिलेंगे।