उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी के 19 जिलों में सीरो सर्वे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना के नए प्रतिरूप के खतरे और लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग तीसरा सीरो सर्वे कराने जा रहा है। सोमवार से यह सीरो सर्वे शुरू किया जाएगा। इसके तहत 100 अलग अलग व्यक्तियों के नमूने लिए जाएंगे।
कोरोना वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तीसरे सीरो सर्वे के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है। हर टीम में चार सदस्य होंगे। यह सर्वे लखनऊ समेत प्रदेश के 19 जिलों में किया जाएगा। इसमें पहली और दूसरी लहर में संक्रमित और कुछ टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों के साथ संक्रमण की चपेट में न आने वाले कुछ व्यक्ति भी सर्वे में शामिल किए जाएंगे। इन सभी के शरीर में मौजूद एंटीबाडी की जांच होगी। इस सर्वे के तहत लिए गये नमूनों की जांच केजीएमयू में की जाएगी।