उत्तर प्रदेशराज्य

टॉप पांच इलाकों में बढ़ाई गई आरआरटी टीमें

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना के लिए संवेदनशील पांच इलाकों में सर्तकता संग जांच व आरआरटी टीमें बढ़ा दी गई है। इसकी वजह यह है कि दूसरी लहर की तर्ज पर उन्ही इलाकों से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संवेदनशील इलाकों में आरआरटीम टीम की तादाद दो गुना कर दिया है।

दूसरी लहर के संवेदनशील इलाकों में बढ़ी टीमें

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अर्लट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अब जांच का दायरा भी बढ़ाया है। अलीगंज, गोमतीनगर, इंदिरा नगर, आलमबाग, आशियाना इलाके से मामले अधिक सामने आ रहे हैं। जिले में गुरुवार तक 50 एक्टिव केस इन इलाकों से सामने आए हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाने संग आरआरटी टीम को बढ़ाया है। पहले सभी सीएचसी पर आरआरटीम टीम में कटौती कर दी गई थी। ऐसे में हर सीएचसी के अधीन तीन से चार आरआरटीम टीम रखी गई थी। जो कोई भी केस आने पर उसके क्लोज कांट्रेक्ट समेत संपर्क में आए लोगों की जांच कर रही थी। केस की तादाद बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने आरआरटीम टीम पांच इलाकों में बढ़ा दी है। सीएमओ डॉ. मनोज ने बताया संवेदनशील इलाकों में टीमें बढ़ाई गई है। बताया अब पांच इलाकों में दस-दस टीमें लगाई गई। एक टीम में दो लोग शामिल होते हैं।

Related Articles

Back to top button