अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए भूमि का इंतजाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का फोकस धार्मिक पर्यटन पर बढ़ता ही जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट बैठक में गुरुवार को रामनगरी अयोध्या में एयरपोर्ट का व्यापक विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि मिलने की प्रक्रिया पर मुहर लग गई है।
प्रदेश सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि का इंतजाम कर लिया है। उच्च शिक्षा विभाग की जमीन एयरपोर्ट विस्तार के लिए दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। सरकार अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने जा रही है। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। वर्तमान में छोटे विमान यहां उतारने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। इसके लिए करीब पांच हेक्टेयर जमीन दो विभागों से ली जानी है।