उत्तर प्रदेशराज्य

दलित महासम्मेलन कराएगी कांग्रेस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी सियासी जमीन वापस पाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी जनवरी के दूसरे हफ्ते में कानपुर में दलित महासम्मेलन आयोजित करेगी। दलित महासम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अनुसूचित जाति विभाग की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने यह प्रस्ताव पेश किया।

कांग्रेस पार्टी जनवरी के दूसरे हफ्ते में कानपुर में दलित महासम्मेलन आयोजित करेगी। 

कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि सभी दल दलितों का वोट चाहते हैं लेकिन कोई भी उनका विकास करना नहीं चाहता है। कांग्रेस पार्टी ही ऐसी है जिसने दलितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया और उनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराईं। इसी कड़ी में पार्टी की ओर से दलित महासम्मेलन कराया जाएगा। अनुसूचित जाति विभाग के चारों कार्यकारी अध्यक्षों के द्वारा भी दलित सम्मेलन कराए जाने प्रस्तावित हैं। बैठक में अनुसूचित जाति विभाग के जोन के कार्यकारी अध्यक्ष कमल किशोर कमांडो, राम सजीवन निर्मल, तनुज पुनिया और योगी यादव मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button