पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत पर जानेलवा हमला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी लखनऊ के विकासनगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर पर दो महंत आपस मे भिड़ गए। बताया जा रहा है कि एक महंत ने दूसरे के सिर पर धारदार हथियार से कर घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महंत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर हमले में घायल महंत को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आरोपी का कहना है कि गुरु का बदला लेने के लिए उसने महंत हरेराम पर जानलेवा हमला किया है।
जानकारी के अनुसार, आपसी झगड़े में महंत के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। दो महंतों के खूनी संघर्ष की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस घटना के बाद मंदिर को बंद कर बाहर पीएसी लगा दी गई है। हमलावर को पुलिस पकड़कर थाने लाई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
इंस्पेक्टर विकासनगर के मुताबिक दोनों पक्षों में पुराना विवाद है। आरोपित केशवदास मूल रूप से राजस्थान टोंक थानवाला के रहने वाला है। वह तीन दिन पहले यहां आए थे। सुबह उनकी विदाई थी। इस बीच महंत हरेराम से विवाद हो गया। विवाद के दौरान उन्होंने बांके से सिर पर वार कर दिया।