आलमबाग से मुजफ्फरपुर के बीच बस कल से
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बिहार के लिए बहुप्रतीक्षित लखनऊ से मुजफ्फरपुर बस सेवा की एनओसी, परमिट समेत सभी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। बीते दो दिनों से बस सेवा का ट्रायल चल रहा है। परीक्षण पूरा होने के बाद बुधवार से अब लगातार अपराह्न एक बजे बस आलमबाग टर्मिनल से चलेगी। यह जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने दी।
गया के लिए चलाई गई साधारण बस सेवा में बेहतर लोड फैक्टर और आय को देखते हुए रोडवेज ने बिहार मुजफ्फरपुर के लिए एक और नई बस शुरू की है। इसकी दूरी तकरीबन 575 किलोमीटर है। इसे तय करने में करीब 14 घंटे का वक्त लगेगा। साधारण कैटेगरी की बस है।
ये होगा रूट
आलमबाग बस टर्मिनल से शुरू होकर बस बाराबंकी, भिटरिया, अयोध्या, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कसया, फाजिलनगर, तमकुही होते हुए बिहार पहुंचेगी। यहां से वाया गोपालगंज, पिपराकोठी होते हुए मुजफ्फरपुर तक जाएगी।