उत्तर प्रदेशराज्य

मोदी आज जारी करेंगे दसवीं किस्त

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नव वर्ष के पहले ही दिन किसानों को बड़ा तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री मोदी दस करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अंतरित करेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

नरेन्द्र मोदी शनिवार को दिन में 12:30 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की दसवीं किस्त जारी करेंगे। इसके अंतर्गत दस करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का अंतरण किया जाएगा। शनिवार को इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे। 

Related Articles

Back to top button