वेस्ट यूपी में बूंदाबांदी की संभावना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सोमवार के मुकाबले आज ठंड कुछ कम है। हवा की स्पीड भी कम हुई है। इसके बावजूद समूचा उत्तर भारत कोल्ड वेव की चपेट में है। पूर्वांचल के शहरों में अभी 9 किमी प्रति घंटे, तो पश्चिमी UP के शहरों में 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा बह रही है। मंगलवार को मेरठ सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का तापमान 2.8°C तक पहुंच गया। इसके बाद सहारनपुर 5°C, लखनऊ में 6°C, झांसी में 6.2°C, प्रयागराज में 7°C, कानपुर में 7.4°C, वाराणसी में 8°C तापमान रहा।
3 दिनों से चल रहे पश्चिमी विक्षोभ का प्रकोप कम हुआ है जिससे ठंड से राहत मिली है। हालांकि इसके बावजूद आज की धूप बेअसर है। वाराणसी में 9 किमी की रफ्तार से अभी भी बर्फीली हवा बह रही है। दोपहर तक इसके कम होने के आसार हैं। पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो इस समय दिन और रात दोनों पहर का तापमान सामान्य से 4-5°C नीचे ही बना है। सोमवार के आंकड़ों के अनुसार, मेरठ में न्यूनतम 3.3°C, आगरा में 4°C, झांसी में 4.5°C, लखनऊ में 5.5°C और वाराणसी 5.5°C तापमान रहा। यह सामान्य से 5°C कम दर्ज किया गया। वहीं, दिन का तापमान भी 18°C तक आ चुका है।