सोशल मीडिया पर तमचा चलाने की ट्रेनिंग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में सोमवार को एक युवक का तमंचा चलाने की ट्रेनिंग वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा वीडियो सआदतगंज के एक दबंग युवक का है। वह अवैध असलहों के कारोबार से जुड़ा है। पुलिस वीडियो सामने आने के बाद से आरोपी युवक के बारे में पता लगा रही है।
तमंचा खोलना-बंद करना सिखा रहा
सआदतगंज इंपेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि सुबह से एक तमंचा लेकर युवक के प्रदर्शन करने का वीडियो शेयर हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह इरम कॉलेज के पास रहने वाले गोलू पंडित का है। उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में जानकारी की जा रही है। वीडियो कब का है और कहां का है, यह भी पता लगाया जा रहा है। वीडियो की सच्चाई का पता लगाकर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
अवैध असलहा के कारोबार से जुड़ा है आरोपी पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी गोलू पंडित अवैध असलहा के कारोबार से जुड़ा है। वह इरम कॉलेज के पास 4 नंबर गली के पास रहता है। वह इससे पहले भी कई बार खुलेआम फायरिंग कर चुका है। उसका नाम रोहित अग्निहोत्री है और इलाके में गोलू पंडित के नाम से जाना जाता है। उसके खिलाफ थाने में कई शिकायत दर्ज हैं।