अमित शाह ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में पूजा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल तक किसी को सहकारिता मंत्रालय बनाने की सोच नहीं आई। नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव में ये मंत्रालय बनाया क्योंकि वो जानते हैं कि सहकारिता मौजूदा वक्त में बेहद प्रासंगिक है और सबका साथ, सबका विकास का मंत्र सहकारिता के आधार पर ही सफल हो सकता है। गृह मंत्री अहमदनगर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
शाह ने कहा कि हमें सहकारी आंदोलन को कमियों से आजाद करने की जरूरत है। एक समय था जब महाराष्ट्र के जिला सहकारी बैंकों की ओर देखा जाता था लेकिन आज केवल तीन ही बचे हैं। कैसे हुए करोड़ों रुपये के घोटाले? क्या आरबीआई ने ऐसा किया? नहीं आरबीआई ने ऐसा नहीं किया… मैं राजनीतिक टिप्पणी करने नहीं आया हूं…सहकारिता आंदोलन के कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि केंद्र सरकार उनके साथ है लेकिन साथ ही हमें दक्षता बढ़ाने, पेशेवर छात्रों को लाने और उन्हें कमान देने की भी जरूरत है।