दो युवकों ने किया आत्मदाह का प्रयास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में विधान भवन के सामने मंगलवार को दोपहर उस वक्त हलचल मच गई, जब दो युवक अचानक आत्मदाह का प्रयास करते देखे गए। आनन-फानन में आसपास मौजूद पुलिस ने दौड़कर युवकों को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार मोहनलाल गंज थाने में अपनी तीन ट्रक सीज होने के बाद दोनों युवक पुलिस से परेशान होकर यहां आत्मदाह को पहुंचे थे। विधानसभा की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचा लिया।
पुलिस पूछताछ के लिए दोनों युवकों को थाने लेकर गई है। पुलिस के अनुसार एक युवक का नाम शिव मिलन और दूसरे का हरिराम है। दोनों युवक अपनी ट्रक सीज होने से आहत थे। इसलिए उन्होंने विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्लान बनाया था। पुलिस ने उन्हें समय रहते देख लिया और दोनों युवकों को पकड़ लिया। फिलहाल उनकी जान बच गई है। पूरे मामले का पता कर लखनऊ पुलिस ने युवकों को न्याय दिलाने की बात कही है। मामला उच्छ अधिकारियों के संज्ञान में भी पहुंच गया है।