उत्तर प्रदेशराज्य
बनाना है गार्बेज फ्री सिटी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:हर दिन किसी ने किसी इलाके में जाना उनकी दिनचर्या सी बन गई है। शहरवासियों की समस्याओं को सुनने के लिए हर जोन में लोकमंगल दिवस होता है।
बारह दिसंबर को महापौर अपने कार्यकाल का चौथा वर्ष पूरा कर लिया। सोमवार से कार्यकाल के अंतिम वर्ष में प्रवेश कर जाएंगी। इस अवधि में तमाम चुनौतियों को भी झेलना पड़ा था तो कर्जदार चल रहे नगर निगम के कारण हर किसी तक विकास पहुंचाना संभव नहीं हो सका। महापौर खुद कहती हैं कि जब महापौर का कार्यभार संभाला था तो नगर निगम पर साढ़े तीन अरब की देनदारी थी, जिसे कम करने के कारण ही विकास के कई काम प्रभावित हो गए। अब गार्बेज फ्री सिटी बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है।