उत्तर प्रदेशलखनऊ
चलती जनरथ बस में आग लगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वाराणसी में ककरमत्ता आरओबी पर चलती बस में आग लग गई। अभी तक की जानकारी के मुताबिक यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। लेकिन बस में आग लगने से भीषण जाम लग गया है। आग बुझाने के लिए पहुंच रही फायर ब्रिगेड भी ट्रैफिक जाम में फंस गई है। ककरमत्ता आरओबी से आवागमन बंद करा दिया गया है। लगभग 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क की एक लेन खाली करा ली है।
काशी डिपो की जनरथ वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से बैढ़न जा रही थी। बस में 53 यात्री सवार थे। शार्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी। बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन कई के सामान जल गए हैं।