UP का माहौल खराब करने की साजिश में जुटा PFI,
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के सदस्य उत्तर प्रदेश को फिर से दहलाने की साजिश में जुटे हैं। आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) की रविवार को 20 जिलों में गई छापेमारी के बाद बरामद कई दस्तावेजों में इसके प्रमाण मिले हैं। एटीएस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को भी जांच में शामिल कर लिया है। उत्तर प्रदेश में पीएफआइ की तरफ से फिर से दंगा भड़ाकाने की साजिश की सूचना भी एनआइए ने ही एटीएस को दी थी। पीएफआइ को प्रतिबंधित करने के बाद एटीएस तथा एनआइए ने कई बार इसके सदस्यों की गिरफ्तारी करके संगठन को कमजोर किया, लेकिन नए सिरे कोई बड़ा कांड कराने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
26 अप्रैल को आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश व पंजाब सहित चार राज्यों में छापेमारी की थी। उत्तर प्रदेश के रामपुर के काशीपुर गांव में पीएफआइ के सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी के बाद एनआइए के हाथ कई अहम सुराग लगे थे, जिसकी सूचना एटीएस की दी गई थी।इसके बाद एटीएस ने पूर्व में गिरफ्तार पीएफआइ के सदस्यों से दोबारा पूछताछ की तो 213 लोगों के नाम सामने आए। इसके बाद एटीएस ने रविवार को 20 जिलों में छापेमारी करके 70 लोगों को हिरासत में लिया। वाराणसी से 50-50 हजार रुपये के ईनामी परवेज अहमद व रईस अहमद को गिरफ्तार भी किया।