तीस घंटे से डेरा डाले हुए है एटीएस और आर्मी इंटेलीजेंस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : बिजनौर में एटीएस और आर्मी इंटेलीजेंस की टीम कोतवाली देहात में अभी डेरा डाले हुए हैं। तीस घंटे से टीमों की जांच जावेद, उसके पिता शमीम और भाई परवेज पर अटकी हुई है। अभी तक उनसे कुछ बरामद नहीं हो सका है। फिलहाल टीम कश्मीर से मिलने वाले इनपुट का इंतजार कर रही है। लेकिन एटीएस टीम के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगने के आसार हैं।
दक्षिण कश्मीर में पकड़ा था
सोमवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव नूरअली भगवंत उर्फ डेहरी के जावेद सलमानी पुत्र शमीम सलमान को पिस्टल के साथ दक्षिण कश्मीर में आर्मी ने पकड़ा था। पूछताछ में सामने आया था कि जावेद पिस्टल को वेस्ट यूपी से तस्करी कर लाया था। मंगलवार रात एटीएस बरेली और आर्मी इंटेलीजेंस ने डेहरी में छापा मारकर जावेद के पिता शमीम और भाई को उठा लिया था। बुधवार देर रात तक पूछताछ के बाद शमीम की खराब हालत देखते हुए उसे ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया था।