उत्तर प्रदेशराज्य

भाजपा विधायक के भाई ने लीक कराया पेपर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) का पेपर लीक करने वाला राय अनूप प्रसाद बिहार की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का भाई है। राजनीतिक पकड़ रखने वाले परिवार से जुड़े राय अनूप प्रसाद की परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय से डील हुई थी। गिरफ्तारी के बाद अब STF इससे पूछताछ कर रही है। STF रविवार से अभी तक यूपी से पेपर लीक मामले में अब तक करीब 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सरकार ने पेपर लीक होने के मामले में सचिव संजय उपाध्याय को जिम्मेदार मानते हुए निलंबित कर दिया है।

TET के पेपर लीक का मुख्य सूत्रधार दिल्ली की प्रिंटिंग प्रेस RSM Finserv LTD का मालिक राय अनूप प्रसाद मुख्यमंत्री योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर की नामी-गिरामी सरहरी रियासत परिवार का सदस्य है। ब्रिटिश हुकूमत से ही इस परिवार का प्रदेश में खासकर गोरखपुर की राजनीति में मजबूत दखल रहा है। राय अनूप प्रसाद के बाबा राय माहेश्वरी प्रसाद अंग्रेजी हुकूमत में अमीन हुआ करते थे। 1962 में उन्हें सरहरी रियासत का मालिकाना हक मिल गया था।

अब दिसंबर में होगी परीक्षा
यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के मुताबिक, परीक्षा का प्रस्ताव परीक्षा नियामक प्राधिकारी विभाग भेजा जा चुका है। दिसंबर महीने में ही TET कराई जाएगी। इसकी अगली तारिख परीक्षा नियामक प्राधिकारी विभाग से सहमति मिलते ही जारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button