उत्तर प्रदेशराज्य

ईको गार्डन में अभ्यर्थियों को ?

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सुबह विधान भवन पर हंगामा करने वाले ओबीसी अभ्यर्थियों को मंगलवार दोपहर ईको गार्डन से निकलने नहीं दिया गया। चार महीने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने पहले ही 23 नवंबर को विधान भवन घेराव की चेतावनी जारी की थी। इस दौरान अभ्यर्थी ईको गार्डन के गेट पर ही हंगामा करने लगे। आरक्षण के नाम पर घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है। इसमें 20 हजार से ज्यादा सीट पर धांधली का आरोप लगाया गया है।

ईको गार्डन से बाहर नहीं निकलने दिया गया। - Dainik Bhaskar
ईको गार्डन से बाहर नहीं निकलने दिया गया।

आरोप है कि ओबीसी और एससी वर्ग के लोगों का कोटा दूसरे वर्ग से भरा गया है। इसकी वजह से यह परेशानी आ रही है। प्रदर्शनकारी बता रहे है कि 69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी को 27% के स्थान पर उनके कोटे में 3.86% आरक्षण दिया गया है। भर्ती में दलित वर्ग को 21% के स्थान पर उनके कोटे में 16.6% आरक्षण दिया गया है। इसकी वजह से हजारों छात्रों को नौकरी नहीं मिल पाई है।

Related Articles

Back to top button