उत्तर प्रदेशराज्य

जीका वायरस के दो पॉजिटिव मरीज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कानपुर और कन्नौज के बाद जीका वायरस ने अब लखनऊ में भी दस्तक दे दी है। गुरुवार शाम को 2 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कानपुर रोड पर फीनिक्स मॉल के पास और हुसैनगंज के मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। CMO ने मेडिकल टीमों को दोनों एरिया में सर्विलांस टीम भेजी है। जीका के दोनों मरीज असिम्प्टोमटिक हैं।

कानपुर और कन्नौज में पैर पसार चुका है संक्रमण

KGMU से जांच रिपोर्ट में मरीज आए सामने
लखनऊ के ACMO डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि लोगों के सैंपल लेकर उन्हें KGMU में जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट में 24 साल की महिला और 32 साल के पुरुष पॉजिटिव आए हैं। महिला मरीज का सैंपल 8 नवंबर को लोकबंधु अस्पताल में, जबकि 9 नवंबर को सिविल अस्पताल में पुरुष मरीज के सैंपल लिए गए थे।जीका वायरस के मरीज यूपी के 3 जिलों कानपुर, कन्नौज और लखनऊ में मिले हैं। इसके बाद बहराइच में भी जीका वायरस का खतरा बढ़ गया है। दरअसल, लखनऊ के सिविल अस्पताल में सैंपल देने के बाद हुसैनगंज निवासी युवक सैंपल देने के बाद बहराइच चला गया। स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टर ने मोबाइल पर संपर्क करके आइसोलेट रहने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button