उत्तर प्रदेशराज्य

DGP कॉन्फ्रेंस में कट्टरवाद से निपटने का फॉर्मूला तय

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी पुलिस मुख्यालय में चल रही 56वीं DGP-IGP कॉन्फ्रेंस रविवार को खत्म हो गई। इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन PM नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के पुलिस संगठनों को संबोधित किया। उन्होंने देश की पुलिस फोर्स के फायदे के लिए इंटर ऑपरेबल तकनीक को बढ़ावा देने पर जोर दिया। अब गृहमंत्री के नेतृत्व में एक उच्च क्षमता वाली पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन गठित किया जाएगा, ताकि भविष्य की तकनीक को जमीनी स्तर की पुलिस जरूरतों के अनुरूप ढाला जा सके।

कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए

पीएम मोदी ने सामान्य लोगों के जीवन में तकनीक को अहम करार दिया। यूपीआई, कोविड एप के उदाहरण भी दिए। उन्होंने विवेचना और निगरानी में ड्रोन तकनीक के फायदे भी बताए। साल 2014 में लागू स्मार्ट पुलिसिंग को और मजबूत करने के लिए कहा। पुलिस में उच्च तकनीकी शिक्षा लेकर आए युवाओं को स्मार्ट पुलिसिंग से जोड़ा जाए।

इससे पहले PM ने देश भर के DGP के प्रेजेंटेशन देखे। पुलिस अफसरों को आश्वस्त किया कि तकनीक और अत्याधुनिक संसाधन पुलिस को उपलब्ध कराए जाएंगे। कहा कि बदलती हुई जरूरतों के मुताबिक मैदानी अमले को ट्रेनिंग दें। कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए

पहले दिन इन बिंदुओं पर हुआ था मंथन
डीजीपी कॉन्फ्रेंस में आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ आतंकवाद, साइबर अपराध, तटीय सुरक्षा, नक्सलवाद, मादक पदार्थों की तस्करी के बदलते तरीकों पर मंथन हुआ था। साथ ही राज्यों की पुलिस व जांच एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय को बढ़ाने की बात दोहराई गई। इसमें देश भर के करीब 350 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न राज्यों में स्थित आईबी कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े। 

https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/prime-minister-narendra-modi-will-address-the-top-police-officers-of-the-country-today-home-minister-amit-shah-will-also-be-present-129139252.html#:~:text=%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A4%B2%E0%A5%87%20%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A8%20%E0%A4%87%E0%A4%A8%20%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%81%E0%A4%93%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0,%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%9C%E0%A5%81%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%87%E0%A5%A4

Related Articles

Back to top button