उत्तर प्रदेशराज्य

सीरम इंस्टीट्यूट का शनिवार को दौरा करेंगे पीएम मोदी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) का दौरा करेंगे। वह यहां विकसित हो रही कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। एसआइआइ ने वैश्विक फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ कोरोना वैक्सीन के लिए साझेदारी की है। इस वैक्सीन का भारत में तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने सात फर्मों को कोरोना वैक्सीन की प्री-क्लीनिक्ल टेस्ट और विश्लेषण की अनुमति दी है। इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) का दौरा करेंगे।

पुणे डिवीजनल कमिश्नर सौरभ राव ने कहा कि हमें शनिवार को पीएम मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की यात्रा के बारे में जानकारी मिली है। मंगलवार को, राव ने कहा था कि पीएम के पुणे दौरे की संभावना है। उन्होंने कहा था कि वह यहां स्थिति का जायजा लेने आ सकते हैं। राव ने यह भी बताया था कि 100 देशों के राजदूत  4 दिसंबर को यहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का दौरा करेंगे।

Related Articles

Back to top button