उत्तर प्रदेशराज्य
स्नातक बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा एक निजी कंपनी में बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट और बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। किसी भी विषय से स्नातक- अंतिम वर्ष और परास्नातक के विद्यार्थी इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को तीन महीने के प्रोबेशन पीरियड में 20 हज़ार प्रतिमाह तथा उसके बाद 40 हज़ार प्रतिमाह के साथ इंसेंटिव भी दिया जाएगा। आवेदन 20 नवंबर तक किए जा सकते हैं। इच्छुक युवा आंबेडकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर दिए प्लेसमेंट सेल टैब पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।