मोबाइल लुटेरा बोला- दीदी पासवर्ड बता दो
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आगरा में लुटेरों के आगे पुलिस भी बेबस दिख रही है। यहां एक ऑडियो सामने आया है। इसमें लुटेरा लूटे गए फोन का पासवर्ड मांग रहा है। वो यह भी कह रहा है कि पासवर्ड बता दें तो उनका पूरा डेटा वाट्सएप पर लौटा देगा। आधे घंटे में पासवर्ड नहीं बताया तो मोबाइल फॉर्मेट कर देगा। शिकायत की बात पर उसने थाने का रास्ता भी बताया। एसपी सिटी विकास कुमार ने जानकारी न होने और जांच करने की बात कही है ।

जानकारी के मुताबिक, थाना एत्माउद्दौला के मंडी समिति चौकी अंतर्गत श्रीनगर गली नंबर-4 निवासी सूरज कालिंदी विहार सर्विस रोड पर साइकिल से फोन पर बात करते जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मोबाइल खोने की तहरीर देने की बात कही।
भाई का फोन खोने की जानकारी पर उसकी बड़ी बहन ने जब भाई का फोन मिलाया तो लुटेरे ने फोन रिसीव कर लिया। बहन ने जब गरीबी का हवाला देते हुए बात की तो लुटेरे ने उन्हें दीदी कह कर संबोधित किया और चाय पीने का ऑफर तक दे डाला। इस दौरान उसने पूरे एत्माउद्दौला क्षेत्र की जानकारी होने की बात कही। पुराना फोन भूलकर नया फोन लेने को कहा।
बहन ने भाई के रोने और खाना न खाने का हवाला देकर फोन मांगा तो लुटेरे ने हंसते हुए आधे घंटे के अंदर पासवर्ड बताने कहा। लुटेरे ने पुलिस का कोई डर न होने की बात कहते हुए उन्हें थाने का रास्ता भी बताया।