उत्तर प्रदेशराज्य
साढ़े चार वर्षों में 80 लाख एमएसएमई इकाइयों को दिए कर्ज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा है कि उप्र सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में लगभग 80 लाख सूक्ष्म, लघु व मध्यम दर्जे की औद्योगिक इकाइयों को ऋण उपलब्ध कराते हुए 1.50 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गए हैं। वह नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ‘भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2021’ में रविवार को उत्तर प्रदेश मंडप (हाल नंबर-2) का उद्घाटन कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम दर्जे की औद्योगिक इकाइयों (एमएसएमई) की स्थापना की दृष्टि से उप्र देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में कुल 89.99 लाख इकाईयां पंजीकृत हैं, जो देश की कुल पंजीकृत इकाइयों का 14.20 प्रतिशत है।