नगर निगम ने की कार्रवाई, 90 हजार जुर्माना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:हवा को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने शुक्रवार को कार्रवाई की। शहर भर में ऐसे लोगों से कुल 90 हजार का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के लिए नगर निगम ने सभी आठों जोन में अधिकारियों की टीम बनाई है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वालों को पहले सचेत किया गया था लेकिन कोई सुधार न दिखने पर जुर्माना लगाया गया है। सभी जोन के अधिशासी अभियंताओं को निमार्णाधीन भवनों को चिह्नित करते हुए यह देखा गया है कि ग्रीन मैट लगाई गई है।
भवन निर्माण कराने वालों पर जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा फुटपाथ अथवा अनियोजित रूप से बिल्डिंग मैटिरियल डम्प करने वालों से भी जुर्माना वसूला गया है। शुक्रवार को 90 हजार का जुर्माना वसूला गया। कई वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए बने नियमों का पालन न करने वाले निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी की गई है।