उत्तर प्रदेशराज्य

प्रदूषण रोकने को लखनऊ नगर निगम हुआ सख्‍त

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्ती के मूड में है। अगर किसी ने सार्वजनिक स्थलों पर मलबा फेंका तो पचास हजार का जुर्माना भरना पड़ सकता है और अगर कूड़ा जलाया तो पांच हजार का अर्थदंड लगेगा। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी जोनल अधिकारियों और अभियंताओं को दिए हैं। अधिकारियों की टीम के साथ नगर आयुक्त ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा भी किया। निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्थाओं पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जो वायु प्रदूषण फैला रही हैं। 

नगर आयुक्त ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने में सड़क पर एकत्र धूल और मिट्टी भी हैं। 

नगर आयुक्त ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने में सड़क पर एकत्र धूल और मिट्टी भी हैं। वाहनों के आवागमन तथा हवा चलने पर सड़क पर जमा धूल और मिट्टी के कण वातावरण में छा जाते हैं। इसके अतिरिक्त नगरीय क्षेत्रों में कूड़ा जलाने से भी वायु प्रदूषण बढऩे की संभावना रहती है। निर्माण सामग्री के अवशेष से भी वायु प्रदूषण होता है। हाट स्पाट को चिह्नित कर निर्माण, बिल्डिंग मैटेरियल, रोड डस्ट, इंडस्ट्रियल क्षेत्र में प्रदूषण, ट्रैफिक जाम एवं कूड़ा जलाने से उत्पन्न वायु प्रदूषण को विभिन्न विभागों के सहयोग से नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ने कार्य शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button