जिन्ना पर बयान देकर चौतरफा घिरे अखिलेश यादव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहल जिन्ना (मोहम्मद अली जिन्ना) का जिन्न बोतल से बाहर आ गया है। हरदोई में एक जनसभा के दौरान जिन्ना पर दिए गए विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चौतरफा घिरते जा रहे हैं। जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी उनके इस बयान की तीखी आलोचना कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी उन पर तीखा प्रहार किया है। मायावती ने अखिलेश के बयान को सपा-भाजपा की मिलीभगत बताया है।

बसपा चीफ मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का जिन्ना को लेकर दिया गया बयान व उसे लपक कर भाजपा की प्रतिक्रिया यह इन दोनों पार्टियों की अंदरूनी मिलीभगत और इनकी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। ताकि यूपी विधानसभा आमचुनाव में माहौल को किसी भी प्रकार से हिंदू-मुस्लिम करके खराब किया जाए।