उत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस कमिश्नरेट बनाने की तैयारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पुलिस विभाग में कमिश्नरेट प्रणाली को और शहरों में भी लागू करने जा रही है। 13 जनवरी 2020 को लखनऊ और नोएडा में लागू होने के बाद कानपुर, बनारस में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई। मौजूदा समय में चार शहरों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम यूपी में हैं। सीएम योगी ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में चार अन्य जिलों में नई व्यवस्था लागू करने की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं जिसमें से 2 शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को बढ़ाया जाएगा। वहीं जेल व्यवस्था के सिस्टम में बदलाव करते हुए डीजी जेल कैडर अलग बनाया जा रहा है।

गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा और मेरठ में यह व्यवस्था लागू करने पर विचार किया जा रहा है।

10 लाख आबादी के इन चार शहरों की समीक्षा

उत्तर प्रदेश में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में यह प्रणाली को लेकर समीक्षा शुरू हो गई है। गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा और मेरठ में यह व्यवस्था लागू करने पर विचार किया जा रहा है। पहले से ही लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर में यह प्रणाली लागू हैं। आने वाले दिनो में कई अन्य ज़िलों में भी उसको विस्तार देने को लेकर मंथन किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button