उत्तर प्रदेशराज्य

फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव केस

स्वतंत्र देश :त्योहारों के बीच यूपी में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 85 से बढ़कर 92 हो गई। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामलें सामने आएं है। वही, रिकवर हुए मरीजों की संख्या 6 रही। 24 घंटे में राज्य में करीब 1 लाख 56 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 85 से बढ़कर 92 हो गई। बुधवार को प्रदेश में 14 नए मामलें सामने आएं है

हालांकि राहत की बात यह जरुर है कि प्रदेश के 41 जिले कोरोना मुक्त है। यानी इनमें एक भी एक्टिव केस नही है। उधर, कोरोना वैक्सीनेशन में भी बुधवार को पहली डोज लेने वालों की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच गई। वैक्सीन की पहली डोज लगाने में भी यूपी देश के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ने में कामयाब रहा है।

Related Articles

Back to top button