उत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस के साथ नजर आएंगे प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:व्यावसायिक दुकानों पर आए दिन होने वाली मारपीट, तोड़फोड़ की घटनाओं को रोकने लिए पुलिस ने पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इसके तहत प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों को यूपी-112 के साथ संबद्ध किया गया है। इन एजेंसियों के गार्ड घटना की सूचना पर पुलिस की तरह ही मौके पर पहुंचकर कानून व्यवस्था संभालेंगे।

दुकानों की सुरक्षा के लिए यूपी-112 ने निजी क्षेत्र की एजेंसियों से मिलाया हाथ

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी-112 में लिंक प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इससे प्रदेश के व्यावसायिक दुकानों को आपातकालीन परिस्थितियों में कम समय के भीतर पुलिस, चिकित्सा, फायर सर्विस आदि की सहायता उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया है कि इसकी शुरुआत यूपी-112 द्वारा पांच एजेंसियों के साथ पाइलट प्रोजेक्ट के रूप में जुलाई 2020 में की गई थी। अब शासन की ओर से इस योजना को पूर्ण रूप से शुरू किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके तहत अब तक एजेंसियों की 9636 साइट्स की लोकेशन को यूपी-112 के साथ इन्टीग्रेट किया जा चुका है। इनमें से 4428 साइट्स पर यूपी-112 की पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकिल (PRV) मौके पर जाकर ट्रायल कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button