फार्म हाउस में घुसे बदमाश
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:बख्शी का तालाब में रात को ठंडक बढ़ने के साथ बदमाशों की हलचल भी बढ़ गई है। बीकेटी थाना क्षेत्र एक फार्म हाउस को देर रात बेखौफ बदमाशों ने निशाना बनाया। दरवाजे तोड़कर आवास में उसे बदमाश दस हजार की नदी एलसीडी समरसेबल का मोटर उड़ा ले गये। सुबह घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
बीकेटी थाना क्षेत्र में तहसील मुख्यालय के पीछे किशनपुर गांव के निकट एक फार्म हाउस पर यह घटना देर रात की है। इसी थाना क्षेत्र के बीकामऊ निवासी रोहित का किशनपुर गांव के बाहर फार्म हाउस है। शाम को ताला बंद करके वह अपने गांव घर चले गए थे।
सुबह करीब 7 बजे जब पहुंचे तो फार्म हाउस के गेट का ताला टूटा पड़ा था। फार्म पर बने आवास पर पहुंचे तो उसका दरवाजा टूटा पड़ा था देखने से लग रहा जैसे किसी ने बेलचे से उसे थोड़ा हो। रोहित ने बताया कमरे से समरसेबल का एक मोटर, कमरे में लगी एलसीडी उसका सेटअप बॉक्स, और सेटअप बॉक्स के नीचे रखी 10 की नकदी गायब मिली। बेड पर पड़ा गद्दा एक कंबल, पानी गर्म करने की केतली के अलावा पानी की टोंटियां तक चोर उड़ा ले गये। 112 नंबर डायल करने के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया घटना की सूचना मिली है जांच की जा रही है अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर घटना की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।