लखनऊ में फ्रंटलाइन वर्कर ट्रेनिंग शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:lकोरोना जैसी महामारी ने इस बार जैसी तबाही मचाई है ऐसा फिर न हो, इसके लिए सरकार ने सशक्त इंतजाम करने की पहल शुरू की है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण केंद्रों पर युवाओं को ट्रेनिंग देकर ऐसी महामारी से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा। लखनऊ समेत सूबे के हर जिलों में दो हजार युवाओं को पहले चरण में प्रशिक्षित किया जाएगा। कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केंद्र सौभाग्य फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को प्रशिक्षण की शुरुआत हुई।

प्रशिक्षण के बाद नौकरी का मौकाः कोरोना जैसी महामारी में सरकार की ओर से उनकी सेवाएं तो ली ही जाएंगी साथ ट्रेनिंग के बाद युवाओं को अस्पतालाें में नौकरी अवसर भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए कोई भी युवा अपने नजदीकी कौशल विकास केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। तीन से छह महीने के निश्शुल्क प्रशिक्षण के उपरांत मिलने वाले प्रमाण पत्र से आप कहीं भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।