उत्तर प्रदेश

सिर्फ ग्रीन बेच सकेंगे पटाखे

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कानपुर में मंगलवार से पटाखा बाजार सजकर बिक्री के लिए तैयार हो गए। पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद पहली पुलिस द्वारा जांच के बाद पटाखा लाइसेंस जारी किए गए हैं। कानपुर में इस बार पटाखा का थोक बाजार जाजमऊ के अकील कंपाउंड में लगाया गया है। कोर्ट के आदेश पर सिर्फ ग्रीन क्रैकर्स ही बिक्री की अनुमति है। देशी बम बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी।

पुलिस की रहेगी निगरानी
किदवई नगर पटाखा बाजार, गोविंद नगर रामलीला मैदान समेत अन्य स्थानों पर पटाखा बाजार सज गया है। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सिर्फ ग्रीन क्रैकर्स ही बेचने की परमीशन दी गई है। इस बार पटाखा दुकानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी होगी।

कानपुर में इस बार पटाखा का थोक बाजार जाजमऊ के अकील कंपाउंड में लगाया गया है।

आपराधिक मुकदमा होने पर लाइसेंस निरस्त
नोडल आफिसर एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि थोक पटाखा बिक्री के लिए 18 आवेदन आए थे। इसमें से एक व्यापारी अंजुमन नैय्यर के ऊपर ग्वालटोली थाने में एफआईआर दर्ज थी, इसलिए लाइसेंस आवेदन निरस्त कर दिया गया है। सभी 17 कारोबारियों को लाइसेंस रिसीव करा दिए गए हैं। 225 फुटकर व्यापारियों को लाइसेंस जारी हुए हैं।

Related Articles

Back to top button