उत्तर प्रदेशराज्य

31 हजार से ज्यादा यूजर्स ने PNB अफसर के लिए मांगा जस्टिस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अयोध्या में पीएनबी की महिला अफसर श्रद्धा गुप्ता के सुसाइड के बाद एक बार फिर से यूपी में बेटियों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। 31 हजार से ज्यादा यूजर्स ने #JusticeForShraddha ट्वीट करके श्रद्धा गुप्ता के लिए इंसाफ मांगा है। वहीं विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ये भाजपा की सरकार है और ये भाजपा सरकार के पुलिस अफसर जो बेटियों को प्रताड़ित कर रहे हैं।

यूजर्स ने उठाई श्रद्धा के लिए इंसाफ की मांग।

लोग यूपी पुलिस को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह रविवार को श्रद्धा गुप्ता के परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की बात कही है।यूजर्स ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह ने अपने दौरे के दौरान कहा था कि यूपी में बेटियां सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा था यहां 16 साल की लड़की रात में सोना लादकर आराम से घूम सकती है, लेकिन जिस तरह से यूपी में लड़कियों का शोषण हो रहा है उससे उनकी बातें झूठी साबित हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button