उत्तर प्रदेशराज्य

87 लाख लोग दूसरी डोज लेना भूले

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना के प्रति हम कितने लापरवाह हो चुके हैं, इसकी बानगी वैक्सीनेशन के आंकड़े बताते हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 13 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। लेकिन सच्चाई इससे परे है। 87 लाख लोग सिंगल डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज लगवाने से किनारा कर रहे हैं। यह तब है कि जब विशेषज्ञ अगले 2 सप्ताह में बड़े खतरे की संभावना जता रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की सिर्फ एक डोज ले चुके लोगों से संक्रमण की चेन बनने की संभावना अधिक है। ऐसे में धनतेरस और दीपावली पर होने वाली भीड़ कोरोना की तीसरी लहर को न्योता दे सकती है।

सिंगल डोज लेने के बाद दूसरी डोज न लेने वाले दूसरों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।-

यूपी में सामने आए चौकाने वाले आंकडे़
यूपी में कुछ चौंकाने वाले आंकडे़ भी सामने आए हैं। यूपी के करीब 87 लाख लोग कोरोना वैक्सीन की एक ही डोज लेकर दूसरी डोज लेना भूल चुके हैं। यानी, जिनकी दूसरी डोज की मियाद भी पूरी हो गई, बावजूद इसके इनके द्वारा दूसरी डोज नहीं लगवाई गई। ऐसे में कोरोना की पहली डोज भी बेअसर समझी जा रही। चिकित्सक इस बात से भी इनकार नहीं कर रहे हैं कि लंबा समय बीतने के बाद दूसरी रोज लगवाना भी बहुत कारगर नहीं रहेगा।

किस महीने में कितनी लगी डोज

महीनेवैक्सीनेशन (लाख में)
जनवरी4.5
फरवरी14
मार्च45
अप्रैल70
मई55
जून1.27
जुलाई1.68
अगस्त2.46
सितंबर3.36
अक्टूबर2.2 (28 अक्टूबर तक)

% में वैक्सीनेशन वालों की संख्या

  • पहली डोज लेने वालों की संख्या 67%
  • दूसरी डोज लेने वालों की संख्या महज 20%

Related Articles

Back to top button