राष्ट्रीय

टाटा बनाएगी सांसद की नई इमारत

सांसद भवन की नई इमारत बनाने लिए टाटा कंपनी ने सभी कंपनी को पीछे पछाड़ते हुए इसे बनाने का ठेका हासिल कर लिया है | बुधवार को TATA GROUP को नया सांसद भवन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया |

टाटा कंपनी को सांसद भवन बनाने का ठेका 86 .19 करोड़ रुपये मे मिला है | बता दे 7 कंपनियों को सांसद भवन बनाने लिए ट्रेंडर भरा था लेकिन सांसद भवन बनाने की बोली मे टाटा प्रोजेक्ट ने सबको पछाड़ दिया और उसे ये ठेका मिला |

इ टी की रिपोर्ट के अनुसार नए सांसद भवन का निर्मार्ण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत मौजूदा सांसद के करीब ही किया जायेगा | उम्मीद जताई जा रही है नया सांसद भवन 21 महीनो मे बनकर तैयार हो जायेगा |

Related Articles

Back to top button