दीपोत्सव के जरिए वोटरों को साधेगी की कोशिश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नगर विकास विभाग आज से 3 नवंबर तक दीपोत्सव मनाने जा रहा है। प्रदेश के 17 महानगरों और 200 छोटे शहरों में इस बार प्रदेश सरकार दीपोत्सव मना रही है। इसका आयोजन स्थानीय स्तर पर नगर पालिका, नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाने वाले लोगों को उनके स्टॉल और दुकानें लगाने की जगह दी जाएगी।
हालांकि इससे सरकार एक बड़े वर्ग तक अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर वोटरों को साधेगी। दरअसल, पिछले दो साल में प्रधानमंत्री पीएम स्वनिधि के तहत उप्र में करीब 7 लाख लोगों को दस-दस हजार रुपए का लोन दिया गया है। ऐसे में करीब 7 लाख परिवार तक सरकार ने अपनी पहुंच बना ली है। वोटर के तौर पर देखा जाए तो यह संख्या करीब 30 लाख तक पहुंच जाती है। अब उन लोगों को एक बार फिर से सरकार इस दीपोत्सव के माध्यम से जोड़ना चाहती है।