बच्चे से राइफल चलवाने से मचा हड़कंप
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रतापगढ़ में कंधई थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गोपालपुर में क्षेत्र के बच्चों और नवयुवकों को रायफल चलाना सिखाया जा रहा है। यहां पर तमाम किशोर और युवक पहुंचकर राइफल से फायरिंग करते है। यह उनके मनोरंजन का स्थान भी बन चुका है। इस बात की क्षेत्र में काफी जोरशोर से चर्चा है। कुछ दिनों पहले कुछ युवक राइफल चलाने के लिए गए और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
वीडियो जब पुलिस के पहुंचा तो प्रशासन भी हरकत में आ गया है। बताया जात है कि हबीबी नाम का एक शख्स है जो राइफल चलाना सिखा रहा है। रायफल में गोली भरने और हवाई फायरिंग कराया जा रहा है। वायरल वीडियो 30 सेकंड का है। इसमें भारी भीड़ दिख रही और अधिकतर लोग एक समुदाय के दिख रहे हैं। यहां पर काफी शोरगुल हो रहा है।
इस तरह की वीडियो वायरल होने पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है। कंधई कोतवाली प्रभारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। सत्यता की जांच कराई जा रही है। घटना सत्य मिली तो मामले में आरोपियों के खिलाफ करवाई को जाएगी।