उत्तर प्रदेशकारोबार

राज्य अध्यापक पुरस्कार के ल‍िए यूपी के 73 बेसिक शिक्षक चयन‍ित

राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा से जुड़े 73 शिक्षकों को वर्ष 2019 के राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुना है। कौशांबी और हाथरस को छोड़कर उत्तर प्रदेश के हर जिले से एक शिक्षक का चयन हुआ है। इन दो जिलों से मात्र एक-एक शिक्षक के आवेदन राज्य स्तरीय चयन समिति को फॉरवर्ड किये गए थे। इसलिए इन दोनों जिलों से किसी भी शिक्षक को पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार-2019 के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है।

राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को दो साल का सेवा विस्तार दिया जाता है। पुरस्कार के तौर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपये की धनराशि भेंट की जाती है। इन शिक्षकों को चार सितंबर को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पुरस्कृत करने की तैयारी थी लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण छह सितंबर तक राजकीय शोक होने के कारण सम्मान समारोह को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

इन्हें मिलेगा पुरस्कार-आगरा-सत्यपाल सिंह, सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागारोल-1, ब्लॉकखेरागढ़ -अलीगढ़-राफिया निकहत, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, रजा नगर, ब्लॉक लोधा -अंबेडकरनगर-प्रेम चंद्र त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक बनहवां बाबा लघु माध्यमिक विद्यालय, एकडला, हुसेनपुर गिरंट, टांडा, ब्लॉक बसखारी -अमेठी-आलोक कुमार, द्विवेदी, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूबूपुर, ब्लॉक शुकुल बाजार-अमरोहा-यतींद्र कुमार, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय तिगरी, ब्लॉक गजरौला-औरैया-सुनीता कटियार, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुर्वा फकीरे, ब्लॉक सहार -अयोध्या-अंबिकेश त्रिपाठी, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तमकीनगंज, ब्लॉक तारून -आजमगढ़ सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय भैरवपुर, ब्लॉक कोयलसा -बागपत-शानू निगम, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय सिंगौली तगा, ब्लॉक खेकड़ा,अंबिकेश त्रिपाठी, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तमकीनगंज, ब्लॉक तारून -आजमगढ़ सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय भैरवपुर, ब्लॉक कोयलसा -बागपत-शानू निगम, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय सिंगौली तगा, ब्लॉक खेकड़ा -बहराइच-आंचल श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय तमोलिया खास, ब्लॉक चित्तौरा -बलिया-प्रतिमा उपाध्याय, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली ब्लॉक दुबहर -बलरामपुर-ओंकार नाथ मिश्र, प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा, ब्लॉक गैसड़ी-बांदा-आशुतोष त्रिपाठी, सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवारा-2, ब्लॉक बड़ोखर खुर्द -बाराबंकी-रोहित कुमार शुक्ल

Related Articles

Back to top button