उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी पीईटी 2021 रिजल्ट के इंतजार की घड़ियां खत्म
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार की सेवाओं में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के रिजल्ट की इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। आयोग से ताजा मिली जानकारी के अनुसार पीईटी का परिणाम एक से दो दिनों में ही घोषित कर दिया जाएगा।
आयोग ने रिजल्ट को अंतिम रूप दे दिया है, जिसे जल्द घोषित करने की तैयारी की जा रही है। यूपी पीईटी रिजल्ट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी होगा।