असम और मणिपुर के दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : गृह मंत्री अमित शाह 26 से 27 दिसंबर पूर्वोतर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह असम और मणिपुर का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान वह कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अमित शाह 26 और 27 दिसंबर को गुवाहाटी के इंफाल में रहेंगे और असम में वह स्थानीय जनजातीय समूह से मुलाकात करेंगे। बताते चले कि अगले साल असम में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं।
गुवाहाटी में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे शाह
सबसे पहले वह गुवाहाटी में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। शहर में यह दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा। इसके अलावा नौ नए विधि कॉलेज भी राज्य में बनाए जाएंगे। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल गुवाहाटी में कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे।
8,000 ‘नामघरों’ या वैष्णवों के मठों को वित्तीय अनुदान करेंगे गृह मंत्री
इसके साथ ही अमित शाह असम दर्शन कार्यक्रम के तहत 8,000 ‘नामघरों’ या वैष्णवों के मठों को वित्तीय अनुदान वितरित करेंगे। मणिपुर दौरे के दौरान गृह मंत्री चूराचंद्रपुर मेडिकल कॉलेज, म्योंगखोंग में एक आईआईटी, इंफाल में सरकारी अतिथि गृह, राज्य के पुलिस मुख्यालय और एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की आधारशिला रखेंगे।