घायलों को बचाने के लिए शासन की पहल
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रदेश की सड़कों पर हर दिन करीब 58 लोगों की मौत दुर्घटना के बाद समय पर इलाज न मिलने से हो रही है। इस साल एक जनवरी से 31 जुलाई तक प्रदेश में 21522 हादसों में 12366 लोगों की जान गई और 14113 लोग घायल हुए। इनको कम करने से के लिए शासन ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। जिनकी मदद से लोगों की जान बचाई जा सकेगी। इन्हें ‘नेक आदमी’ की उपाधि देकर प्रोत्साहन राशि के तौर पर पांच हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का पुरस्कार दिया जाएगा। यह योजना 15 अक्तूबर 2021 से 31 मार्च 2026 तक के लिए पूरे सूबे में लागू कर दी गई है। यातायात माह में (नवंबर-दिसंबर) में नेक आदमी को पुरस्कृत किया जाएगा।

हर साल मिलेगा देश के टॉप टेन गुड सेमेरिटन को एक लाख का पुरस्कार
गुड सेमेरिटन यानी नेक नागरिक योजना में घायलों की जान बचाने वाले व्यक्ति को पहले पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर चयनित टॉप-10 नेक नागरिक को एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी।