उत्तर प्रदेशलखनऊ

खून से पत्र लिखकर लगाई मुख्यमंत्री से गुहार

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ में शिक्षक भर्ती मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने सोमवार को आंदोलन को नया रुख दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से चिट्ठी लिखकर अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों को योग्य अभ्यर्थियों से पूर्ण करने की मांग की है। सीएम को लगाई इस गुहार का शासन की तरफ से कोई जवाब नही आया पर मुद्दे को प्रमुख विपक्षी दल ने जरुर हवा दे दी। अभ्यर्थियों की खून से लिखी इस चिट्ठी को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया।

सीएम को भेजा गया पत्र
सीएम को भेजा गया पत्र

अभ्यर्थियों ने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की है कि प्रदेश में रिक्त 1 लाख 37 हजार 500 पदों पर योग्य शिक्षकों की बहाली की जाए। इन अभ्यर्थियों ने खुद को 65 प्रतिशत और 60 प्रतिशत उत्तीर्ण अभ्यर्थी बताया है। सोमवार को अभ्यर्थियों ने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर मांगें माने जाने की अपील की है। पत्र सामने आते ही पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया।

Related Articles

Back to top button